साहिबगंज: शनिवार को समाहरणालय सभागार में निर्वाचन पदाधिकारी, आब्जर्बर और एसपी ने सभी सेक्टर मजिट्रेट, पोलिंग पार्टी और थाना प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक की गई. आगामी 19 मई को शांतिपूर्ण मतदान कराने और स्ट्रांग रूम तक रूट चार्ट के मुताबिक आने का मूल मंत्र पोलिंग पार्टी और थाना प्रभारियों को दिया गया.
इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मजिट्रेट और पोलिंगकर्मी को निर्देश दिया कि सभी जीपीएस सिस्टम से जुड़े रहंगे. 18 मई को सुबह 6 बजे से ईवीएम, वीवीपैट सहित अन्य सामानों को वितरण किया जाएगा. समान लेकर सिद्दो-कान्हू स्टेडियम में लगे वाहन से अपने मतदान केंद पर रवाना होंगे, सभी को निर्देश दिया गया कि अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन करेंगे और जो कमी हो उसकी जानकारी बीडीओ को देंगे.