झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Sahibganj News: रिटायर्ड फौजी के बेटे ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - साहिबगंज में रिटायर्ड फौजी के बेटे ने की आत्महत्या

साहिबगंज के दहला स्थित भगवान मास्टर गली में रहने वाले फौजी के बेटे ने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर है

Sahibganj News
घटनास्थल पर मौजूद परिजन

By

Published : Aug 2, 2023, 8:14 AM IST

साहिबगंज: नगर थाना क्षेत्र के दहला स्थित भगवान मास्टर नाम की गली में एक रिटायर्ड फौजी के बेटे ने आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार (1 अगस्त) देर रात की है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले कृष्णा ओझा फौज से सेवानिवृत होकर बाजार में रहते हैं. वहीं उनका बड़ा बेटा नीतीश ओझा अपने बुजुर्ग नाना के साथ घर पर था.

ये भी पढ़ें:Suicide Cases in Latehar: लोगों में क्यों बढ़ रही आत्महत्या की प्रवृति, जानिए डॉक्टर्स क्या बताते हैं इसकी वजह

फौजी कृष्णा ओझा अपनी पत्नी, छोटे बेटे और सगे संबंधी के साथ राजगीर घूमने गए हुए थे. घर को देखने के लिए बड़े बेटे नीतीश ओझा और बुजुर्ग नाना को घर पर छोड़ दिया गया था. एक किमी के दायरे में कृष्णा ओझा का पैतृक घर भी है, जहां उनकी मां, भाई और बहन रहते हैं.

कृष्णा ओझा अभी वर्तमान में साहिबगंज मंडल कारा में सुरक्षा पुलिस में ड्यूटी करते हैं. फौज से रिटायर होने के बाद उन्होंने लाइसेंसी राइफल लिया था ताकि कही बैंक या अन्य स्थानों में काम लग सके. जानकारी मिल रही है कि पिता ने दुनियादारी को लेकर समझाया था. अच्छे से रहन सहन की सीख दी थी. डांटा था. पुत्र को यह सब नागवार गुजरा है. जिसके बाद उसने यह कदम उठा लिया.

नगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट चुकी है. बुजुर्ग नाना ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर वो दौड़े और दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस अंदर जब प्रवेश की तो वहां नीतीश की लाश मिली. शव को कब्जे में लकेर पुलिस छानबीन में जुट चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details