झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त हुईं दो आदिवासी बच्चियां, दिल्ली ले जाने की थी तैयारी - साहिबगंज से जुड़ी खबर

साहिबगंज की दो आदिवासी बच्चियों को सफलतापूर्वक मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ा लिया गया है. रेलवे स्टेशन पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और नगर थाना पुलिस ने छापेमारी की थी. दोनों बच्चियां बोरियो प्रखंड की हैं. शातिर मानव तस्कर इन्हें दिल्ली लेकर जा रहे थे. पुलिस तस्कर को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है.

Two tribal girls out of the clutches of human trafficking in Sahibganj
साहिबगंज में मानव तस्करी के चंगुल से छूटी दो आदिवासी बच्चियां

By

Published : Apr 4, 2021, 12:07 PM IST

साहिबगंज: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और नगर थाना पुलिस ने शनिवार को रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर दो आदिवासी बच्चियों को मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ा लिया. बता दें कि दोनों बच्चियों को मानव तस्कर फरक्का एक्सप्रेस से दिल्ली लेकर जा रहे थे. पुलिस ने दिल्ली तक का रेलवे टिकट भी बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-गुमला में जंगली भालू का बुजुर्ग महिला पर हमला, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत

बोरियो प्रखंड की हैं बच्चियां

आपको बता दें कि रेस्क्यू की गई दोनों आदिवासी बच्चियां साहिबगंज के बोरियो प्रखंड की हैं. एक बच्ची की उम्र 12 साल और दूसरी बच्ची की उम्र 15 साल है. पुलिस ने इन लोगों के पास से दिल्ली तक का रेलवे टिकट भी बरामद किया है. पुलिस ने बोरियो के पत्थरघटा के विनोद मरांडी और संझली हांसदा नाम के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर मानव तस्करी करने के आरोप में केस दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details