साहिबगंज: कोरोना मुक्त साहिबगंज को सफल बनाने में जुटे नगर पालिका तेजी से कार्य कर रही है. खासकर पालिका के सफाईकर्मी इस कार्य में दिन रात जुटे हैं. जिलेवासियों ने इनके जज्बे को सराहा और उनका घर के सामने सम्मान किया. लॉकडाउन में सभी लोग अपने घरों में सुरक्षित रह रहे हैं. जिला प्रशासन की सभी मशीनरी सड़क पर नजर आ रही है.
हर लोग किसी न किसी रूप में अपना डियूटी निभा रहे हैं. यही वजह है कि आज साहिबगंज कोरोना संक्रमित मरीज से मुक्त है. शुक्रवार की शाम तक 69 मरीजों की जांच रिपोर्ट रांची से आई है जिसमे सभी नेगेटिव पाए गए, जबकि 40 की आना बाकी है. शहर के लिए ये बड़ी राहत की बात है.
इसी कड़ी में सफाईकर्मी भी अपना कर्तव्य बखूबी निभा रहे हैं. सुबह-सुबह कचरा वाहन लेकर पहुंच जाते हैं और घरों से गीला और सूखा कचरा मांगकर गाड़ी में डालते हैं.