साहिबगंजःकोरोना वायरस ( कोविड-19) के संक्रमण की चपेट में पूरा विश्व आ चुका है. देश में आपातकाल की स्थिति बनी हुई है. विश्व समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से कोरोना से संक्रमण की खबरें लगातार आ रही हैं. भारत में भी कोई भी राज्य इस बीमारी से अछूता नहीं है
जानकारी के लिए बता दें कि झारखंड में मंगलवार को 3 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. कुल मिलाकर राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 27 पहुंच गई है. इस संबंध में उपायुक्त वरुण रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि साहिबगंज जिले में कुल 29 कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच के लिए रिम्स अस्पताल रांची भेजा गया था.