झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: श्रमिक होंगे महत्वाकांक्षी योजना से लाभांवित, 21 हजार मजदूरों को पैंट-शर्ट और साड़ी दिए जाएंगे

साहिबगंज में निबंधित श्रमिक महत्वाकांक्षी योजना से लाभांवित होंगे. 21 हजार श्रमिकों को बहुत जल्द पैंट-शर्ट और साड़ी दी जाएंगी.

Registered workers will benefit from ambitious scheme  in Sahibganj
निबंधित श्रमिक महत्वाकांक्षी योजना

By

Published : Feb 11, 2020, 8:13 AM IST

साहिबगंज: जिला प्रशासन ने जिला में निबंधित श्रमिक को पैंट-शर्ट और साड़ी देने का पहल हो रही है. जिला में 21 हजार श्रमिक है जो श्रम विभाग में रजिस्टर्ड है. जिला प्रशासन जल्द इनको मुहैया कराएगी.

देखें पूरी खबर

वैसे श्रमिक जो क्रशर, माइंस, ठेला वाला, कबाड़ी वाला राजमिस्त्री, फर्नीचर मिस्त्री सहित मजदूरी पर अपना जीविकोपार्जन करते हैं. श्रम विभाग में अपना नाम रजिस्ट्रेशन कराए हो ऐसे श्रमिको को झारखंड सरकार की पहल पर जिला प्रशासन महिला को साड़ी और पुरुष श्रमिक को पैंट शर्ट देने जा रही हैं.

ये भी देखें-खुद गाड़ी ड्राइव कर स्टेट सेक्रेटेरिएट पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, की सिलसिलेवार विभागीय समीक्षा बैठक

श्रम अधीक्षक ने कहा कि जिला स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गई है. झारखंड में नई सरकार गुणवत्ता के लिए कुछ पीस रांची मंगवाई है. क्वालिटी जांच करने के बाद आदेश मिलते ही इन श्रमिकों के बीच पैंट- शर्ट साड़ी योजना के तहत लाभ दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details