साहिबगंज: जिला प्रशासन ने जिला में निबंधित श्रमिक को पैंट-शर्ट और साड़ी देने का पहल हो रही है. जिला में 21 हजार श्रमिक है जो श्रम विभाग में रजिस्टर्ड है. जिला प्रशासन जल्द इनको मुहैया कराएगी.
वैसे श्रमिक जो क्रशर, माइंस, ठेला वाला, कबाड़ी वाला राजमिस्त्री, फर्नीचर मिस्त्री सहित मजदूरी पर अपना जीविकोपार्जन करते हैं. श्रम विभाग में अपना नाम रजिस्ट्रेशन कराए हो ऐसे श्रमिको को झारखंड सरकार की पहल पर जिला प्रशासन महिला को साड़ी और पुरुष श्रमिक को पैंट शर्ट देने जा रही हैं.