झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुकानदारों से पैसा मांग रही थी नकली किन्नर, असली किन्नर ने पकड़कर सरेआम कूट दिया - fake transgender in sahibganj

साहिबगंज में नकली किन्नर बनकर पैसा पैसा वसूल रही महिला की असली किन्नरों ने पिटाई कर दी. बाद में किन्नर उसे अपने साथ ले गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि किन्नर उसे यह कहते हुए ले गई कि बाटा रोड में उसे सजा के तौर पर रात भर नाच करवाएगी.

Real transgender beat up fake transgender
साहिबगंज में नकली किन्नर की पिटाई

By

Published : Aug 4, 2021, 10:52 PM IST

साहिबगंज:बुधवार को जिरवाबारी क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के पास एक नकली किन्नर स्थानीय दुकानदारों से पैसे मांग रही थी. कुछ लोगों को यह शक हुआ कि जिस तरह वह पैसे मांग रही है, वह असली किन्नर नहीं है. उसे पैसे मांगते देख युवक गोपाल कुमार ने इसकी जानकारी शहर के बाटा रोड स्थित मनचली किन्नर को दी.

यह भी पढ़ें:रिम्स का एक ऐसा कमरा जो ढाई सालों तक सुर्खियों में रहा, लालू ने यहां रहने के लिए किया था लाखों का भुगतान

असली किन्नरों ने कर दी धुनाई

असली किन्नर को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, वह कुछ और किन्नरों के साथ मौके पर पहुंच गई. पहले तो असली किन्नर ने यह पक्का किया कि ये स्थानीय किन्नर नहीं है. कुछ देर में यह भी पता चल गया कि वह नकली किन्नर है. इसके बाद जमकर बवाल हुआ. असली किन्नरों के समूह ने नकली किन्नर की जमकर पिटाई की. नकली किन्नर की पिटाई देख मौके पर काफी लोग जुट गए.

सजा देने के लिए अपने साथ ले गई किन्नर

दुकानदार इस बात को लेकर पहले ही गुस्से में थे क्योंकि वह गलत तरीके से पैसे मांग रही थी. किसी ने भी मामले में हस्तक्षेप नहीं किया. कई लोग वहां तमाशा देखते रहे. किन्नरों ने उसकी पिटाई की और उसके बाद उसे बाटा रोड स्थित अपने गुरु स्थान पर ले गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि किन्नर उसे यह कहते हुए ले गई कि बाटा रोड में उसे सजा के तौर पर रात भर नाच करवाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details