झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में खनन टास्क फोर्स की ताबड़तोड़ कार्रवाई, खनन माफियाओं में मचा हड़कंप - Jharkhand news

साहिबगंज में लगातार मिल रही शिकायत के बाद जिला खनन टास्क फोर्स ने महादेवगंज में चल रहे पत्थर खदानों का औचक निरीक्षण किया (Rapid action by mining task force). इस दौरान एक क्रशर प्लांट अवैध पाया गया जिसे सील कर दिया गया.

Rapid action by mining task force in Sahibganj
Rapid action by mining task force in Sahibganj

By

Published : Nov 27, 2022, 9:31 PM IST

Updated : Nov 27, 2022, 9:39 PM IST

साहिबगंज: जिला खनन टास्क फोर्स ने महादेवगंज में चल रहे मंडरो अंचल अंतर्गत मारीकुटी, भुरकुंडा मोजा में विभिन्न खदानों का औचक निरीक्षण किया (Rapid action by mining task force). जिसमें कई खदान अवैध पाए गए, साथ ही कई क्रशर प्लांटों का निरीक्षण भी किया गया और अवैध एक क्रशर प्लांट को सील कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:अवैध क्रशर और खदान की साहिबगंज उपायुक्त ने की जांच, ओवरलोडिंग पर कार्रवाई के निर्देश


खनन टास्क फोर्स की टीम ने ज्योति क्रिएटर प्राइवेट लिमिटेड, तमन्ना स्टोन वर्क, श्री श्याम स्टोन वर्क, ललिता इंटरप्राइजेज, मां लक्ष्मी स्टोन वर्क, कन्हैया खुडानिया और छोटू यादव के क्रेशर प्लांट का निरीक्षण किया।जिमसे ललिता इंटरप्राइजेज क्रशर प्लांट को सील कर दिया जाए। अन्य क्रशर संचालकों को एनजीटी की गाइडलाइंस का अनुपालन करने का कड़ी हिदायत दी.

देखें वीडियो



वहीं, उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि इन क्षेत्रों में अवैध खनन होने की सूचना मिल रही थी जिसको लेकर जिला खनन टास्क फोर्स ने निरीक्षण किया. इस दरमियान कई अवैध पत्थर खदान पाए गए. उन्होंने अवैध पत्थर खदान संचालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जो भी क्रशर संचालक एनजीटी के नियमों का पालन नहीं करेंगे उन्हें प्लांट को चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. खनन टास्क फोर्स में जिला उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा,एसडीओ राहुल आनंद जी, खनन पदाधिकारी विभूति कुमार मौके पर मौजूद थे.

Last Updated : Nov 27, 2022, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details