झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामेश्वर मुर्मू हत्याकांड की CBI जांच की अनुशंसा से परिजन खुश, शहीद सिदो-कान्हू के वशंज थे रामेश्वर

झारखंड सरकार ने 26 सितंबर को राज्य सरकार ने हूल क्रांति के महानायक सिदो-कान्हू के छठे वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या की सीबीआई जांच की अनुशंसा की है. इसके बाद से इसके बाद से रामेश्वर के परिजनों में खुशी है. अब वे सीएम और सामाजिक संगठनों का आभार प्रकट कर रहे हैं. बता दें कि 12 जून 2020 को रामेश्वर मुर्मू की हत्या कर दी गई थी.

cbi-investigation
डिजाइन इमेज

By

Published : Sep 27, 2020, 6:49 PM IST

साहिबगंज: हूल क्रांति के महानायक सिदो-कान्हू के छठे वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या को लेकर झारखंड में जोर-शोर से राजनीति हुई. इसके बाद राजनीतिक और कई संगठनों के दबाव के बाद राज्य सरकार के सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है. इसके बाद परिजनों में उत्साह है अब उन्हें न्याय मिल पाएगा.

देखें पूरी खबर

बता दें कि 12 जून 2020 को रामेश्वर मुर्मू की हत्या कर दी गई थी. रामेश्वर का शव गांव के पास खेत में मिला था. जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी और बरहेट थाना में मामला दर्ज कराया था. परिजन लगातार सीबीआई की जांच की मांग कर रहे थे. विपक्ष ने भी इसे बड़ा मुद्दा बताते हुए काफी उछाला, कई दिग्गज नेता उनके परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे और सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-डॉ. अजय कुमार की हुई कांग्रेस में वापसी, विरोध के बाद छोड़ा था 'हाथ' का साथ


इसके बाद सिदो-कान्हू के वंशज ने रांची में सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत भी कराया था. आखिरकार 26 सितंबर को राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा करते हुए केंद्र सरकार के पास रिपोर्ट भेजी है ताकि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो सके. इसके बाद से रामेश्वर के परिजनों में खुशी है. अब वे सीएम और सामाजिक संगठनों का आभार प्रकट कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details