साहिबगंज: हूल क्रांति के महानायक सिदो-कान्हू के छठे वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या को लेकर झारखंड में जोर-शोर से राजनीति हुई. इसके बाद राजनीतिक और कई संगठनों के दबाव के बाद राज्य सरकार के सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है. इसके बाद परिजनों में उत्साह है अब उन्हें न्याय मिल पाएगा.
बता दें कि 12 जून 2020 को रामेश्वर मुर्मू की हत्या कर दी गई थी. रामेश्वर का शव गांव के पास खेत में मिला था. जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी और बरहेट थाना में मामला दर्ज कराया था. परिजन लगातार सीबीआई की जांच की मांग कर रहे थे. विपक्ष ने भी इसे बड़ा मुद्दा बताते हुए काफी उछाला, कई दिग्गज नेता उनके परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे और सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे.