साहिबगंजः राजमहल विधायक अनंत ओझा की 70 वर्षीय मां शैली देवी ने रविवार को रांची जाने के क्रम में अंतिम सांस ली. बताया जाता है कि वह कई दिनों से बीमार चल रही थीं. रविवार को वह घर में गिर गई थीं. जिसके बाद उन्हें जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
साहिबगंजः राजमहल विधायक की मां का हुआ देहांत, लंबे समय से थीं बीमार - राजमहल विधायक अनंत ओझा
साहिबगंज में राजमहल विधायक अनंत ओझा की 70 वर्षीय मां शैली देवी का रविवार को निधन हो गया है. वह काफी समय से बीमार चल रही थीं.
![साहिबगंजः राजमहल विधायक की मां का हुआ देहांत, लंबे समय से थीं बीमार rajmahal mla mother died in sahibganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10107856-947-10107856-1609691315681.jpg)
राजमहल विधायक की मां का हुआ देहांत
इसे भी पढ़ें-नीलकंठ के निशाने पर सरकार, एक साल में सरकार नहीं बना सकी 1km की भी सड़क
सोमवार को होगा अंतिम संस्कार
काफी दिनों से बीमार चल रही राजमहल विधायक अनंत ओझा की 70 वर्षीय मां शैली देवी का रविवार को निधन हो गया है. दरअसल वह अपने घर में गिर गई थी. जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने हाईयर सेंटर ईलाज के लिए रेफर किया. रांची ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई. सोमवार को मुनिलाल शमशान घाट में दाह संस्कार किया जाएगा.