झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मां बायसी मंदिर के सामने होगा शेड का निर्माण, राजमहल विधायक ने किया 25 लाख की योजना का शिलान्यास - साहिबगंज न्यूज

राजमहल विधायक अनंत ओझा ने साहिबगंज नगर परिषद स्थित मां बायसी मंदिर के सामने से मुख्य सड़क तक शेड निर्माण को लेकर 25 लाख की योजना का शिलान्यास किया. Rajmahal MLA laid foundation stone

Rajmahal MLA laid the foundation stone
राजमहल विधायक ने किया शिलान्यास

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 22, 2023, 7:52 AM IST

साहिबगंज:जिले के नगर परिषद क्षेत्र स्थित मां बायसी मंदिर के सामने से मुख्य सड़क तक राजमहल विधायक अनंत ओझा की अनुशंसा पर 25 लाख 85 हजार की लागत से शेड का निर्माण होगा. राजमहल विधायक ने शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार (21 अक्टूबर) की शाम को किया.

ये भी पढ़ें:60 करोड़ की लागत से मिर्जाचौकी से राजमहल तक जर्जर सड़क का जल्द होगा निर्माण: अनंत ओझा

लंबे समय से की जा रही थी मांग:राजमहल विधायक ने सर्वप्रथम मां बायसी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद विधायक ने शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास, श्रद्धालु एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया. गौरतलब है कि मां बायसी मंदिर में शेड निर्माण को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी.

राजमहल विधायक ने क्या कहा:राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि मां के आशीर्वाद और क्षेत्र की जनता के प्रेम के कारण राजमहल विधानसभा क्षेत्र में विकास संभव हो पाया है. मां बायसी के आशीर्वाद से साहिबगंज जिले में तेजी से विकास हो रहा है. श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसके लिए मां बायसी मंदिर के सामने से मुख्य सड़क तक शेड का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मां बायसी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

पीसीसी सड़क का शिलान्यास:राजमहल विधायक अनंत ओझा ने विधायक मद से साहिबगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 स्थित निचला टोला में तीन लाख की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. इस अवसर पर विधायक ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details