साहिबगंज: जिले में राजमहल के बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों को सम्मानित किया और सभी कर्मियों को मास्क और एक अंग वस्त्र भेंट किये गये. यह कार्यक्रम साहिबगंज नगर परिषद में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए रखा गया.
राजमहल विधायक ने कोरोना योद्धा को किया सम्मानित, कहा- हमें इनके ऊपर गर्व है - Corona warriors honoured by MLA
राजमहल बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने नगरपालिका के कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों को सम्मानित किया और सभी कर्मियों को मास्क और एक अंग वस्त्र भेंट किया.
राजमहल विधायक ने कोरोना योद्धा को किया सम्मानित
ये भी पढ़ें- झारखंड में मिले 248 कोरोना मरीज, 98 झारखंड लौटे प्रवासी मजदूर हैं पॉजिटिव
विधायक ने कहा कि साहिबगंज ग्रीन जोन में है. इसमें इन लोगों का अहम भूमिका है. नाला की साफ-सफाई, कीटनाशक दवा का छिड़काव और घर घर जाकर घर, दुकान के बाहरी हिस्से को सेनेटाइज करना एक कार्य का अहम हिस्सा है. यह सभी सम्मान के हकदार हैं और हमें इनके ऊपर गर्व है.