झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर राजमहल विधायक ने जताई खुशी, बीजेपी के शीर्ष नेताओं और कार्यकर्ताओं को दी बधाई

Rajmahal MLA expressed happiness over BJP victory. तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने खुशी जतायी है. उन्होंने कहा कि यह जीत पीएम की गारंटी की जीत है. उनके दिए गए मंत्र की जीत है. उन्होंने तीनों राज्यों में भाजपा की जीत पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-December-2023/jh-sah-01-sarguja-jh10026_04122023134358_0412f_1701677638_620.jpg
Rajmahal MLA Expressed Happiness Over BJP Victory

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 4, 2023, 6:17 PM IST

साहिबगंज:राजमहल विधायक अनंत ओझा ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड जीत पर अपने शीर्ष नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. विधायक अनंत ओझा को सरगुजा संभाग का प्रभारी बनाया गया था और भाजपा ने 14 की 14 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. विधायक ने वहां तीन माह तक कैंप किया था.

पीएम की गारंटी की है जीतः राजमहल विधायक ने बयान जारी कर कहा कि पीएम मोदी द्वारा दिए गए सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र की जीत है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दी गई गारंटी की जीत है. गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दी गई रणनीति और नड्डा जी द्वारा प्रदान किए गए कुशल नेतृत्व की भी जीत है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह हमारे कर्मठ पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है. उन्होंने कहा कि आज पूरे आत्मविश्वास से हम कह सकते हैं कि भारत के मन में मोदी जी हैं और मोदी जी के मन में भारत हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ फिर से वापस आ रही है. वहीं छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी कमल खिल गया है. कमल खिलने का मतलब है सुशासन और गरीबों, किसानों, युवाओं के विकास की गारंटी है.

विधायक ने जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं को दी बधाईःविधायक ने भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं और सम्मानित मतदाताओं को राज्य के विकास की गारंटी वाली सरकार को चुनने के लिए बधाई दी है. राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों का विश्वास दिखलाता है कि देश में अब जात-पात की राजनीति नहीं चलेगी. प्रधानमंत्री ने स्वयं कहा है कि सबसे बड़ी जाति युवा है, महिलाएं हैं और किसान हैं. इन चार जातियों के उत्थान से ही भारत विकसित बनेगा. तीन राज्य के लोगों ने प्रधानमंत्री पर विश्वास जताते हुए प्रचंड बहुमत की सरकार बनायी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details