साहिबगंज: राजमहल विधायक अनंत ओझा और राजमहल सांसद विजय हांसदा ने बुधवार को राजमहल प्रखंड और उधवा प्रखंड में छह करोड़, 90 लाख की लागत से नवनिर्मित विद्युत शक्ति उपकेंद्र का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन के बाद राजमहल विधायक अंनत ओझा ने विद्युत सब स्टेशन परिसर का अवलोकन किया. इस दौरान उपस्थित विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारी ने विधायक को सब-स्टेशन की कार्य क्षमता की जानकारी दी.
ये भी पढे़ं-राजमहल विधायक अनंत ओझा ने हेमंत सरकार के तीन साल कार्यकाल पर उठाया सवाल
जिसका शिलान्यास करता हूं, उसका उद्घाटन भी करता हूंः ज्ञात हो कि राजमहल विधायक अनंत ओझा ने राधानगर सब-स्टेशन का शिलान्यास 27 अक्टूबर 2019 और राजमहल सब-स्टेशन का शिलान्यास 18 अक्टूबर 2019 को किया था. इस मौके पर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि मैं जिस योजना का शिलान्यास करता हूं, उसका उद्घाटन भी मैं ही करता हूं. मैंने पूर्ववर्ती रघुवर दास की सरकार की कार्यकाल में दोनों विद्युत शक्ति उपकेंद्र का शिलान्यास किया था.
लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगीःराजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि दो-दो अलग विद्युत उपकेंद्रों की स्थापना से वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ताओं को निजात मिलेगी. ऐसे राजमहल विधानसभा में पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के कार्याकाल में कुल छह सब-स्टेशन का निर्माण कराया गया था. जिसमें मंगलहाट में पावर ग्रिड का निर्माण कराया गया. करोड़ों की लागत से राजमहल विधानसभा में विभिन्न प्रकार के कार्य किये गए.
पीएम के नेतृत्व में साहिबगंज की आधारभूत संरचना का हो रहा विकासःसाथ ही सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त कनेक्शन गरीब परिवारों को दिया गया. इस मौके पर विधायक अनंत ओझा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साहिबगंज जिला में आधारभूत संरचना का तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि साहिबगंज में 2014 से पहले छह से सात घंटे बिजली बहुत मुश्किल से रहती थी, लेकिन अब 22 से 24 घंटे बिजली लोगों को मिल रही है.
पीएम ने साहिबगंज में बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के लिए दिए 58 करोड़ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबगंज जिला को फिर 58 करोड़ रुपए विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के लिए दिया है. दियारा क्षेत्र के लोगों को आजादी के बाद से अभी तक बिजली नसीब नहीं हुई थी. मेरे प्रयास से दियारा क्ष्रेत्र में भी बिजली पहुंचायी गई. अब दियारा के लोगों को 22 घंटे बिजली मिल रही है. इस मौक पर उन्होंने कहा कि जल्द ही राजमहल और साहिबगंज में अंडर केबलिंग का भी काम तेजी होगा, जिससे आने वाले दिनों में बाढ़ के समय भी लोगों को बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा.