साहिबगंज: झारखंड में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है. मंगलवार को तेज गर्जन के साथ जमकर बारिश हुई. जिससे दिन का उजाला अंधेरा में तब्दील हो गया. बारिश होने से मौसम काफी सुहाना हो गया है और गर्मी से लोगों को फिलहाल राहत मिली है.
बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना चिलचिलाती गर्मी से मंगलवार को जिले के लोगों को काफी राहत मिली है. झारखंड के कई इलाके में मुसलाधार बारिश से दिन में ही शाम का नजारा देखने को मिला. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश होने से आम आदमी को गर्मी से राहत मिली. लेकिन इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है.
बेमौसम बरसात से किसानों के खेत में लगे फसल बर्बाद हो गए हैं. इससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है.