साहिबगंज:मंगलवार की देर शाम सीएस अरविंद कुमार ने अपनी पूरी टीम के साथ शहर के आधा दर्जन से अधिक दवा दुकानों में छापेमारी की. पूर्वी गेट स्थित सौरव, रतन मेडिकल, ग्रील होटल स्थित सागर भारत, चौक बाजार स्थित आदर्श मेडिकल समेत अन्य जगहों पर जांच की गयी. हालांकि जांच के दौरान कहीं कुछ नहीं मिला. पक्के कागजात और लाइसेंस देखे गए. कुछ ने दिया और कुछ ने नहीं दिया. किसी को दो दिनों के भीतर उपस्थित होने के लिए कहा गया है.
नशीली दवाएं बेचने की मिली थी शिकायत:ड्रग्स इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि नशीली दवाएं बेचने की शिकायत मिली थी. इसे खरीदकर युवा नशे के आदी हो रहे हैं. सभी दुकानों को डॉक्टर की सलाह पर ही कोरेक्स सिरप या अन्य दवा उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है. कई मेडिकल दवा दुकानों ने अब तक अपना लाइसेंस जमा नहीं किया है. उन्हें इसके लिए समय दी गई है. लाइसेंस जमा नहीं करने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
सीएस को मिली थी सूचना:गौरतलब है कि जिले में युवाओं के एक बड़े समूह द्वारा इन नशीली दवाओं का सेवन करने का मामला प्रकाश में आता रहता है. युवा नशे के आदी होते जा रहे हैं. मेडिकल दवा की दुकानें भी चोरी-छिपे इन कफ सिरप को ऊंचे दामों पर बेचकर अच्छी खासी कमाई करती रहती हैं. इसकी सूचना किसी ने सीएस को दी, जिसके बाद टीम जांच करने पहुंची. सीएस की जांच से पूरे शहर में हड़कंप मच गया. ड्रक्स इंस्पेक्टर ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. हालांकि टीम को कहीं से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. टीम में सीएस अरविंद कुमार, डीडीएम तौसीफ आलम, डीपीएम अमित कुमार व अन्य शामिल थे.