साहिबगंज: लॉकडाउन और बेमौसम बारिश से किसानों पर दोहरी मार पड़ी है. लॉकडाउन की वजह से मजदूर नहीं मिल रहे हैं ताकि तेजी से गेहूं कटाई हो सके. दूसरी तरफ आज बेमौसम बारिश ने गेहूं को सड़ने की कगार पर पहुंचा दिया है. उत्तरवाहिनी गंगा नदी के आर-पार हजारों एकड़ जमीन पर लगी गेंहू की फसल पर बेमौसम बारिश का बुरा असर पड़ा है.
साहिबगंज में बेमौसम बारिश और लॉकडाउन से रबी की फसल बर्बाद, किसानों पर पड़ी दोगुनी मार - लॉकडाउन
साहिबगंज में बेमौसम बारिश ने किसानों की बची उम्मीद पर पानी फेर दिया. बारिश से खेतों में खड़ी रबी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई.
साहिबगंज में बेमौसम बारिश और लॉकडाउन से रबी की फसल बर्बाद
साहिबगंज में 90 प्रतिशत आबादी खेती पर निर्भर है. इस बारे में किसानों का कहना है कि पहले तो लॉकडाउन की वजह से मजदूर नहीं मिलने से गेहूं की कटाई तेजी से नहीं हो पा रही है. सभी किसान अपने परिवार के साथ गेहूं काट रहे हैं. दियारा क्षेत्र में अभी तक बहुत कम गेहूं की कटाई हुई है. किसानों ने गेहूं काटकर खेतों में सूखने के लिए पसार दिए थे, लेकिन आज इस बारिश से किसानों को काफी क्षति हुई है.