झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: निजी स्कूलों की फीस पर आज होगा विचार, डीसी करेंगे स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक - Sahibganj dc will discuss on Private schools fees

साहिबगंज में निजी स्कूलों की ओर से लॉकडाउन के बावजूद अभिभावकों से फीस की मांग की जा रही है. जिसकी माफी को लेकर ईटीवी भारत ने लगातार खबर चलाई थी. जिस पर डीसी ने संज्ञान लिया है. वो निजी स्लूल प्रबंधन के साथ बैठक कर चर्चा करने वाले हैं.

निजी स्कूलों की फीस पर आज होगा विचार
Private schools fees will be considered in Sahibganj

By

Published : Apr 20, 2020, 12:00 PM IST

साहिबगंज: लॉकडाउन में निजी स्कूल की फीस माफी की मांग पर उपायुक्त वरुण रंजन स्कूल के शिक्षकों के साथ बैठक करेंगे. ईटीवी भारत ने कई बार इस मामले को प्रशासन के समक्ष उठाया था.

देखें पुरी खबर

लगातार की जा रही है फीस की मांग

साहिबगंज में निजी स्कूलों की ओर से लॉकडाउन के बावजूद अभिभावकों से लगातार फीस की मांग जा रही है, जिसे लेकर ईटीवी भारत लगातार जिला प्रशासन से फीस माफ कराने को लेकर प्रयासरत रहा है, ताकि अभिभावकों को इससे राहत मिल सके. इस बैठक में मूल फीस के आलावा इलेक्ट्रिसिटी, एग्जाम, एक्टिविटी इवेंट, टेक्नो क्लास और कैंपस टेक्नो फी पर विचार किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-हिंदपीढ़ी का फैलता संक्रमण बढ़ा रही मुश्किलें, जद में आ सकता है पूरा शहर

फीस का बोझ हो सकता है असहनीय

बता दें कि लॉकडाउन होने से जिले में सभी काम-काज पूरी तरह से ठप हो चुके हैं. इस विपदा की घड़ी में लोग किसी तरह जीवन-यापन कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में फीस का बोझ लोगों के लिए असहनीय हो सकता है. ईटीवी भारत की पहल पर उपायुक्त वरुण रंजन जिले के सभी निजी स्कूल के प्रिंसिपल के साथ एक बैठक करने जा रहे हैं. इस दौरान अभिभावकों को कुछ रियायत देने की बात कही जा रही है, ताकि अभिभावक को कुछ राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details