साहिबगंजःकोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन से प्राइवेट स्कूल के शिक्षक भुखमरी के कगार पर पहुंच गए है. इसी क्रम में बुधवार को प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीसी को सौंपा, जिसमें उन्होंने आर्थिक मदद की अपील की है. दरअसल, लॉकडाउन में अभिभावकों की ओर से फीस जमा नहीं करने की स्थिति में इन शिक्षकों की आर्थिक स्थिति डगमगाई है.
आर्थिक रूप से डगमगाई शिक्षकों की स्थिति
लॉकडाउन में गैर-सरकारी शिक्षण संस्थान और स्कूल बंद हो जाने से अब शिक्षकों की आर्थिक हालत खराब हो गई है. करीब 4 महीने से अधिक समय से स्कूल बंद होने की वजह से सारा व्यवसाय कामकाज ठप हो गया है. यही वजह है कि अभिभावक भी फीस जमा करने में असमर्थता जाहिर कर रहे हैं, जिसकी वजह से स्कूल के शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा है. जिससे अब वह भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं.