झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एमडीएम चावल की कालाबाजारी करने का मामलाः पुलिस ने आरोपी प्रभारी प्रधानाध्यापक को किया गिरफ्तार

साहिबगंज के तीनपहाड़ में चावल की कालाबाजारी करने के आरोप में पुलिस ने स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है. छात्रों ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ा था.

headmaster-arrested-for-black-marketing-of-rice
headmaster-arrested-for-black-marketing-of-rice

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2023, 10:28 AM IST

साहिबगंज:तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के वृंदावन अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को चावल की कालाबाजारी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सिंह को छात्रों ने एक बोलेरो पिकअप वेन में चावल लोड करवाते देखा था. जिसका बाद स्टूडेंट के द्वारा हंगामा किया गया और थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

इसे भी पढ़ें:मिड डे मील पर डाका! अनाज की चोरी के आरोप में प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित, गाड़ी में चावल लोड कराते छात्रों ने पकड़ा था रंगेहाथ

बता दें कि सोमवार रात को वृंदावन अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार एक वेन में स्कूल में आने वाले एमडीएा का चावल लोड करवा रहे थे. जिसे छात्रों ने देख लिया. छात्रों को पहले तो डांट कर भगा दिया गया. बाद में स्कूल के सभी छात्र एकजुट हो कर आए और हंगामा किया. छात्रों ने बताया कि 60 बोरे चावल की कालाबाजारी की जा रही थी.

मामले में बीडीओ तालझारी साइमन मरांडी ने बताया था कि जिला कल्याण पदाधिकारी ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को तुरंत निलंबित कर दिया है. उन्होंने भी पत्र लिखकर थाना प्रभारी को आरोपी प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा था. जिसके बाद तीनपहाड़ थाना में कांड संख्या 59/23 प्राथमिकी दर्ज कराई गई. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मंगलवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

बता दें कि इस घटना की वृंदावन पंचायत के मुखिया पौलूस मुर्मू ने निंदा की थी. उन्होंने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. वहीं आरोपी निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बता रहे थे. हालांकि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details