साहिबगंज: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे के आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी पूरी कर ली है. केंद्रीय मंत्री रेल मार्ग से हावड़ा से साहिबगंज आएंगे. मंगलवार सुबह 6 बजे वे साहिबगंज स्टेशन आएंगे. उनके आगमन को लेकर शहर में भाजपा का झंडा लगाया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, और राज्य मंत्री के होर्डिंग पूरे शहर में लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:साहिबगंज में रेल राज्य मंत्री की तबीयत बिगड़ी, 20 सितंबर का कार्यक्रम रद्द
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता रेल राज्य मंत्री के आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं. भाजपा कार्यकर्त्ताओं द्वारा केंद्रीय रेल राज्य मंत्री का रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया जाएगा. मालूम हो कि पिछले साल सितंबर महीने में भी राजमहल लोकसभा में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री का प्रवास हुआ था. मंगलवार को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
केंद्रीय मंत्री का पूरा शेड्यूल: सबसे पहले उनका कार्यक्रम साहिबगंज नगर परिषद क्षेत्र के नगर भवन में होगा, जहां वे जिला के तीनों विधानसभा के प्रमुख नेताओं के साथ संवाद करेंगे. उसके बाद पाकुड़ जिला के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां बोरियो बाजार में भाजपा कार्यकर्त्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. उसके बाद वे पंचकठिया शहीद स्थल पर पूजा करेंगे और सिदो-कान्हो के जन्म स्थली भोगनाडीह में शहीदों के परिवार के सदस्य और सिदो-कान्हो की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उन्हें नमन करेंगे. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री के आगमन को लेकर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने अनुमंडल क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पूरी तैयारी का जायजा लिया है. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे. मुख्यालय में भी कार्यकर्ताओं ने बैठक कर पूरी तरह से रणनीति बना ली है. पूरे शहर को कमल फूल छाप और वरीय राजनेताओं के होर्डिंग से पाट दिया गया है.