साहिबगंजः कोरोना वैक्सीन तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से कमर कस चुका है. देवघर से आज 584 वॉइल कोविड-19 वैक्सीन पहुंचने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. गुरुवार शाम तक वैक्सीन की पहली खेप साहिबगंज पहुंच जाएगी.
इसे भी पढ़ें- साहिबगंज को डेल्टा रैंकिंग में मिला 5वां और शिक्षा-पोषण में दूसरा स्थान, 2 करोड़ रुपये का हुआ आवंटन
584 वॉइल वैक्सीन की पहली खेप
कोराना वैक्सीन लाने के लिए जिला से गुरुवार की अहले सुबह वैक्सीन वाहन से देवघर के लिए रवाना हो चुकी है. जिला में वैक्सीन लगाने के लिए 7 केंद्र बनाए गए हैं लेकिन अभी दो केंद्र पर ही वैक्सीन दिए जाएंगे. राज्य से साहिबगंज के लिए 584 वॉइल वैक्सीन की पहली खेप भेजी गई है. पहला टीका जिला के स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जाएगा. पहले चरण में 4200 स्वास्थ्य कर्मी सहित फ्रंट लाइन वॉरियर्स को टीका लगाया जाएगा. जिला में 15 जनवरी को वितरण किया जाएगा. 16 जनवरी को जिला सदर अस्पताल और बरहेट पीएचसी में टिका का शुभारंभ किया जाएगा.