साहिबगंज: जिले में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला और उसके बच्चे की जिंदगी खतरे में पड़ गई. सदर अस्पताल में बच्चे को जन्म देने आयी महिला को बीच ऑपरेशन में ही दूसरे अस्पताल में क्रिटिकल स्थिति के कारण रेफर कर दिया गया. हालाकि गनीमत ये रही कि दूसरे अस्पताल में महिला का सफल ऑपरेशन हुआ और जच्चा-बच्चा दोनों की जान बच गई.
ये भी पढ़ें-धनबाद में प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज के परिजनों का हंगामा, जानें क्या है माजरा
क्या है पूरा मामला
दरअसल जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत मदनसाही की रहने वाली एक महिला अपनी बेटी का प्रसव कराने को लेकर जिला सदर अस्पताल पहुंची थी. जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कराने को कहा. तय समय पर ऑपरेशन भी शुरू हो गया. लेकिन ऑपरेशन के बीच में ही डॉक्टरों को लगा कि यह क्रिटिकल केस है. महिला का यूट्रस किसी कोशिका से टच कर चुका है. ऐसी स्थिति में गायनकोलॉजिस्ट की जरूरत थी. लेकिन उस समय अस्पताल में गायनकोलॉजिस्ट के मौजूद नहीं होने के कारण महिला को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया.