झारखंड

jharkhand

By

Published : Jan 8, 2021, 11:45 AM IST

ETV Bharat / state

सीएम सोरेन ने अपनी विधानसभा को दी सौगात, 70 हजार करोड़ का बनेगा पावर ग्रिड

सीएम हेमंत सोरेन ने अपने विधानसभा बरहेट को नये साल पर पावर ग्रिड की सौगात दी है. कैबिनेट बैठक में पावर ग्रिड बनाने की मंजूरी दी है. जिससे बरहेट वासियों में खुशी की लहर है.

Hemant Soren handed over power grid to his assembly barhet
सीएम हेमंत सोरेन ने बरहेट को पावर ग्रिड की सौगात दी

साहिबगंज: सूबे के सीएम हेमंत सोरेन ने नए साल में अपनी विधानसभा बरहेटवासियों को सौगात दी है. इस बार कैबिनेट की बैठक में यहां 70 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले पावर ग्रिड को मंजूरी दी गई है. सीएम की इस सौगात से बरहेटवासियों में काफी खुशी है.

ये भी पढ़ें- बाजार में सब्जी खरीदने आए डिप्टी कमांडेंट से भिड़े शराबी, गाली-गलौज के साथ की मारपीट

कई क्षेत्रों में बिजली की सुविधा नहीं

साहिबगंज का बरहेट विधानसभा बहुल आदिवासी क्षेत्र है, आज भी झारखंड अलग होने के बाद कई ऐसे गांव हैं, जहां बिजली नहीं पहुंची है. आज भी वहां के लोग अंधेरे में जीने को मजबूर है. आए दिन बरहेट, पतना और बरहड़वा प्रखंड में बिजली की समस्या होती रहती थी, लेकिन सीएम की इस सौगात से आने वाले नए साल में लोगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी.

सीएम करेंगें शिलान्यालस
जिला प्रशासन और ग्रिड बना रही कंपनी के बीच भूमि अधिग्रहण को लेकर समझौता हो चुका है. जिला प्रशासन ग्रिड बनाने के लिए भूमि चिन्हित कर कंपनी को सौंप चुकी है. बहुत जल्द ग्रिड का निर्माण कार्य चालू हो जाएगा. जनवरी माह में सीएम हेमंत सोरेन इस ग्रिड का शिलान्यास करने आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details