झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने रवाना हुए मतदानकर्मी, 20 दिसंबर को होना है मतदान - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण का मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण का मतदान 20 दिसंबर को होना है. साहिबगंज की तीन विधानसभा सीट राजमहल, बोरियो और बरहेट पर शुक्रवार को मतदान होना है, जिसे लेकर सारे मतदानकर्मी अपने-अपने बूथों पर शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए रवाना हो गए हैं.

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने अपने बूथों पर रवाना हुए मतदान कर्मी, कल होना है मतदान
मतदानकर्मी

By

Published : Dec 19, 2019, 12:18 PM IST

साहिबगंजः जिले में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के पांचवे और अंतिम चरण का चुनाव होना है. तीन विधानसभा राजमहल, बोरियो और बरहेट में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रुप से चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदानकर्मी अपने साथ ईवीएम को लेकर अपने-अपने बूथों पर रवाना हो चुके हैं.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- झारखंड में प्रियंका गांधी ने PM मोदी पर बोला हमला, CAA और 370 समेत कई मुद्दों पर मांगा जवाब

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

गुरुवार सुबह से ही मतदानकर्मियों ने अपने-अपने केंद्र पर पहुंचकर योगदान दिया और संबंधित बूथ पर जाने के लिए सुबह से ही रवाना हो रहे हैं, ताकि शाम होने से पहले वे अपने केंद्र पर सुरक्षित पहुंच जाए. मतदान के लिए बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर जिला प्रशासन ने विशेष सुरक्षा बल तैनात किए है.


ईवीएम ले जा रहे मतदानकर्मियों ने कहा कि शुक्रवार के मतदान के लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें बार-बार प्रशिक्षण दिया गया है और वो अच्छे से चुनाव संपन्न कराकर साहिबगंज स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचेंगे. मतदानकर्मियों ने कहा कि मन में हौसला है, लोकतंत्र के इस महापर्व में वे तैयार हैं और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराना है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details