साहिबगंज: जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बरहेट थाना प्रभारी हरीश पाठक थाना परिसर पहुंची एक लड़की को पीटते और गाली देते नजर आ रहे हैं. थाना प्रभारी ने लड़की की इतनी पिटाई की कि उसके मुंह से खून निकल गया. इसके बाद लड़की को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
ये मामला बरहेट थाना अंतर्गत इरकॉन रोड की रहने वाली लड़की के प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. इसको लेकर पीड़िता की मां ने थाना में शिकायत दर्ज करवाया था. 22 जुलाई को थाना प्रभारी ने लड़की और उसकी मां को थाना बुलाया. लड़की अपने भाई के साथ थाना पहुंची. इस दौरान थाना प्रभारी प्रेम प्रसंग का विरोध करते हुए झोटा पकड़कर लड़की को मारने लगे.