साहिबगंज: दुमका जोन के आईजी ने व्यवसायी से 6.50 लाख के लूटकांड का खुलासा किया है. जिसमें दो युवक की गिरफ्तारी हुई है मुख्य अभियुक्त अभी भी पुलिस के चंगुल से फरार है. दोनों के पास से 53 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं.
आईजी रंजीत प्रसाद ने कहा कि 6 जून को एक व्यवसायी से साढ़े छह लाख की छिनतई हुई थी. राजमहल थाना अंतगर्त तीनपहाड़ के फुलवरिया गांव का रहने वाला 60 वर्षीय अयूब घर जा रहा था, तभी 5 से 6 की संख्या में अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार के बल पर सारा नकद रुपया छीन लिया गया था. बृद्ध अयूब के द्वारा राजमहल थाना में अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया था.