साहिबगंज: बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबूपुर-चुटिया सड़क पर बांसजोरी जेटके बोड़ी नदी के मोरंग पुल पर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में साहिबगंज पुलिस ने महज 2-3 घंटों में कई आरोपियों को दबोच कर हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया (Police revealed murder of woman in Barhet ).
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में अपराधियों ने दंपती को मारी गोली, महिला की मौके पर ही मौत
पुलिस लाइन मैदान में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि बोरियो थाना क्षेत्र के गौरीगंज निवासी बाबूलाल तुरी अपनी पत्नी समीदा देवी और एक अन्य संथाली लड़के के साथ डोंराय संथाली से अपने गांव बोरियो, गौरीगंज जा रहे थे. इसी दौरान बरहेट थाना इलाके के मोरंग पुल पर 5-6 अज्ञात बदमाशों ने उनलोगों के ऊपर गोली चला दी. इस हमले में बाबूलाल तुरी की पत्नी समीदा देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, बाबूलाल गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल ने रांची के रिम्स में जिन्दगी और मौत से लड़ रहे हैं.
वारदात के बाद बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव के नेतृत्व में गठित टीम ने महज 2-3 घंटे में वारदात में शामिल चार्लिस किस्कू (29), सत्या किस्कू (30), बिट्टू किस्कू (25), मुकेश मिर्घा (35), बघराय हांसदा (31) और श्याम चरण तुरी उर्फ बबलू तुरी के साथ उसकी पत्नी तारा मुनि देवी और मोसेमात बासमती को चार अवैध चार देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, दो खोखा, हत्या में प्रयुक्त चाकू और 3 बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र और रिवार्ड देकर पुरस्कृत किया.
बरहेट हत्याकांड में महज 2-3 घंटों में बदमाशों को दबोचते हुए कांड का सफल उद्भेदन पर एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव, बरहरवा इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार, बोरियो थाना प्रभारी जगननाथ पान, रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार, इंस्पेक्टर राजेश कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर और हवलदार प्रल्हाद मेहरा बरहेट, हवलदार फूलचंद प्रसाद बोरियो, बोरियो आरक्षी आशिक किस्कू, काली उरांव, नरेश मुर्मू, बरहेट अजय कुमार यादव, रत्न हांसदा, को 5000 रुपये कैश रिवार्ड दिया.