झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Sahibganj News: पॉक्सो एक्ट के फरार आरोपी के घर ढोल बजा कर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, न्यायालय में हाजिर होने का दिया अल्टीमेटम - jharkhand news

साहिबगंज की मुफस्सिल थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार आरोपी के घर ढोल बजा कर इश्तेहार चस्पा किया है. पुलिस ने परिजन और स्थानीय लोगों को इश्तेहार सुनाते हुए कहा है कि अगर आरोपी पांच जुलाई तक न्यायालय में हाजिर नहींं होता है, तो उसकी कुर्की जब्ती की जाएगी.

Police posted notices by playing drums
Police posted notices by playing drums

By

Published : Jun 15, 2023, 1:43 PM IST

देखें वीडियो

साहिबगंज: जिले में पुलिस ने एक फरार आरोपी के घर ढोल बजा कर इश्तेहार चस्पा किया है. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी कोदरजन्ना का है. जहां पॉक्सो एक्ट के फरार आरोपी मो. अकमल के घर पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने ढोल बजा कर इश्तेहार चिपकाया है.

यह भी पढ़ें:बच्ची के दुष्कर्मी को उम्र कैद, पॉक्सो एक्ट के स्पेशल जज ने सुनायी सजा

इस दौरान एसआई निरंजन कच्छप ने इश्तेहार को पढ़कर आरोपी के परिजन और स्थानीय लोगों को सुनाया. इसके बाद घर की दीवार पर इश्तेहार चस्पा किया. पुलिस के अनुसार, इश्तेहार में आरोपी को पांच जुलाई तक न्यायालय में हाजिर होने का समय दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर पुलिस ने कुर्की जब्ती की प्रक्रिया करने का अल्टीमेटम दिया है.

बार बार चकमा देकर फरार हो जा रहा आरोपी: मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में केस दर्ज हुआ था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चल रहा था, लेकिन लगातार वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जा रहा था. आज न्यायालय से आदेश मिलने के बाद घर पर इसके इश्तेहार चिपकाया गया है. साथ ही ग्रामीणों के सामने इस इश्तेहार में दिए गए आदेश को पढ़कर सुनाया गया है. परिजनों को भी एक कॉपी रिसीव करा कर थमा दी गई है. उन्होंने बताया कि 5 जुलाई तक यदि वह हाजिर नहीं होता है तो न्यायालय के आदेश के बाद एक बार फिर से कुर्की जब्ती की प्रक्रिया की जाएगी.

लोकेशन बदलने की वजह से आरोपी पकड़ से बाहर: थाना प्रभारी ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जितने भी अभी तक पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हुए हैं. सभी केसों का लगभग समाधान कर दिया गया है. केस में फंसे सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया है. शेष बचे लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपित युवक की तलाश कर रही है. लोकेशन बार-बार बदलने की वजह से थोड़ी बहुत परेशानी हो रही है. उम्मीद है कि युवक की गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी, नहीं तो उसके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details