झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Sahibganj News: गंभीर रूप से घायल को पुलिस ने घंटों थाने में रखा! इलाज के दौरान हुई मौत

साहिबगंज के मिर्जाचौकी थाने के पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगा है. अपहरण और पिटाई से गंभीर रूप घायल निरंजन मंडल के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने समय रहते उनके पिता की इलाज नहीं करवाई और थाने में बिठाए रखा इसलिए उनकी मौत हो गई है.

Police negligence killed one person in Sahibganj
Police negligence killed one person in Sahibganj

By

Published : Feb 9, 2023, 8:11 AM IST

Updated : Feb 9, 2023, 8:20 AM IST

मृतक की बेटी का बयान

साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना इलाके के गांधीनगर गांव के रहने वाले निरंजन मंडल की मौत साहिबगंज सदर अस्पताल में हो गई. निरंजन के परिजनों का आरोप है कि पहले उनका अपहरण किया गया और उसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई. पिटाई से जब उनकी हालत खराब हो गई तो उन्हों छोड़ दिया गया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने भी इस मामले में लापरवाही बरती है, जिससे निरंजन के इलाज में देरी हुई और उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:5 महीने के मासूम के लिए मसीहा बनकर आए सोनू सूद, लीवर ट्रांसप्लांट में मदद के लिए बुलाया गुजरात

निरंजन की बेटी रीता कुमारी का कहना है कि गांधीनगर निमगाछी गांव की ललिता देवी और उसके पति उपेन्द्रर मंडल के बीच उनका जमीन का विवाद चल रहा है. मंगलवार की देर रात उसके पिता निमगाछी गांव में ही अपने मवेशियों को देखने गए थे. इसी दौरान ललिता देवी और उनके पति ने इनका अपहरण कर लिया और अपने घर में कैद कर लिया. इस दौरान उन्होंने उनके पिता की बेरहमी से पिटाई की.

मृतक की बेटी रीता का आरोप है कि ललिता देवी और उनके पति ने निरंजन मंडल को लोहे के सरिया और डंडों से बुरी तरह से पीटा. इस पिटाई से जब उनके पिता की हालत खराब हो गई तो उन्होंने इसकी सूचना मिर्जाचौकी थाना पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और निरंजन की हालत देखकर पास के ही प्राथमिक केंद्र में गए. जहां कुछ प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे थाने लगे गए.

रीता जो की पेशे से एक नर्स है उसका आरोप है कि थाने में उसके पिता की हालत खराब होने लगी. उन्होंने बार बार अनुरोध किया कि उसके पिता को अच्छे इलाज की जरूरत है, इसलिए उनकी अस्पताल में इलाज करवाई जाए. लेकिन थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसकी एक नहीं सुनी. रीता का आरोप है कि उसके पिता को मंगलवार देर रात से बुधवार दोपहर तक थाने में ही रखा गया, इस दौरान उनके पिता की हालत लगातार खराब होती गई. आखिरकार दोपहर बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हों छोड़ा, तो वे अपने पिता को आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंची. लेकिन वहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई. रीता का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही और ललिता देवी के साथ उसके पति की पिटाई की वजह से उसे पिता की मौत हुई है.

इस मामले में जब मिर्जाचौकी थाना प्रभारी प्रकाश रंजन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा. वहीं, इस मामले में ललिता देवी और उनके पति ने भी निरंजन पर जबरन घर में घुसने के अलावा अन्य मामलों में केस दर्ज करवाया है.

Last Updated : Feb 9, 2023, 8:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details