साहिबगंज:जिला में लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर शनिवार को मंडरो में लगने वाले साप्ताहिक हाट बजार में चेकिंग हुई. मंडरो सीओ नरेश कुमार मुंडा ने पुलिस बल के साथ हाट बाजार में आए लोगों को घर वापस समझा कर वापस भेजा. इस दौरान सीओ ने कोरोना महामारी से बचने को लेकर लोगों को जागरुक करने का कार्य किया गया. वहीं सीओ ने बताया की कई दुकानों का भी निरीक्षण किया गया, लेकिन सभी दुकानें बंद मिलीं.
साहिबगंज: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कटा लोगों का चालान, पुलिस ने समझाकर घर भेजा
साहिबगंज में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है. इसको लेकर शनिवार को जिला प्रशासन ने विशेष जांच अभियान चलाया और कई लोगों के चालान काटे.
सीओ ने कई दुकानदारों से वसुला जुर्माना
लेकिन दो ऑटो चालक और पांच लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं पहनने वाले 7 लोगों से कुल 1750 रुपया का जुर्माना वसूला गया. वहीं जुर्माना के बाद लोगों को हिदायत देते हुए कहा गया कि अगली बार अगर पकड़े गए तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. इस मौके पर मिर्जा चौकी थाना के एएसआई सिलाय सुंडी और जीप चालक तारकेश्वर सिंह समेत पुलिस बल मौजूद रहा.