साहिबगंज: 1000 करोड़ से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरार राजेश यादव उर्फ दाहू यादव और उसके छोटा भाई सुनील यादव के घर रविवार को पुलिस ने पहुंच कर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. ईडी के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने यह कार्रवाई की है. दाहू यादव का भाई सुनील यादव वर्तमान में जिला परिषद उपाध्यक्ष हैं. कई बार दाहू और सुनील के नाम ईडी द्वारा समन जारी किया गया था, लेकिन दोनों रांची स्थित ईडी कार्यालय में हाजिर नहीं हुए थे.
Money Laundering Case: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरार दाहू यादव और सुनील यादव के घर को पुलिस ने किया कुर्क, ईडी कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरार दाहू यादव और उसके छोटा भाई सुनील यादव पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. ईडी कोर्ट के आदेश पर साहिबगंज पुलिस ने दाहू यादव और सुनील यादव के शोभनपुर भट्ठा स्थित घर पहुंच कर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की.
पंकज मिश्रा का दाहिना हाथ है दाहू यादवःबताया जाता है कि राजेश यादव उर्फ दाहू यादव सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का दाहिना हाथ है. उसके बल पर पंकज मिश्रा अवैध खनन, जहाज सहित अन्य स्रोतों से अवैध वसूली कराता था. गौरतलब है कि एक हजार करोड़ के अवैध खनन मामले में फरार चल रहे दाहू यादव के शोभनपुर भट्ठा स्थित घर की कुर्की-जब्ती की गई है.
कार्रवाई करने के लिए तीन थानों की पुलिस पहुंची है शोभनपुर भट्ठाः ईडी कोर्ट से आदेश जारी होने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की है. इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया था. मुफस्सिल थाना के अलावा नगर थाना और जिरवाबाड़ी ओपी की पुलिस भी इस कार्रवाई में शामिल थी. कुर्की में पुलिस ने घर से एक तलवार और गुप्ती बरामद किया है. घर से एक-एक समान निकाला जा रहा है. दाहू यादव के घर को पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा घेरे में लिया है. जब्त सामान को ले जाने के लिए तीन-चार बड़ी गाड़ी मंगवायी गई हैं.
ईडी कोर्ट ने अप्रैल में दिया था कुर्की-जब्ती का आदेशः पिछले महीने एक हजार करोड़ के खनन घोटाले में राजेश यादव उर्फ दाहू यादव और सुनील यादव के खिलाफ ईडी कोर्ट ने कुर्की-जब्ती का वारंट जारी किया था, लेकिन दोनों आरोपी ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हुए. वहीं दाहू यादव के घर पर पुलिस पहुंचने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई थी. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान दाहू यादव और सुनील यादव घर में नहीं मिले. वहीं बेटा राहुल यादव पर भी केस है और वह भी मामले में फरार है. पिता पशुपति यादव वर्तमान में रांची जेल में हैं.