झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, मोबाइल दुकान में की लाखों की चोरी - साहिबगंज की मोबाइल दुकान में चोरी

साहिबगंज के बरहेट थाना अंतर्गत मोबाइल प्वाइंट नाम की एक दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की. चोर लगभग 1.5 लाख के 42 मोबाइल सहित कई कीमती सामान ले गए, जिसके बाद मोबाइल दुकानदार ने बरहेट थाना में एफआईआर दर्ज करायी.

police arrested two thieves in sahibganj
चोर गिरफ्तार

By

Published : Nov 28, 2020, 9:45 AM IST

साहिबगंज: बरहेट थाना अंतर्गत एक मोबाइल प्वाइंटच नाम की दुकान में 20 नवंबर की रात में अज्ञात चोरों ने लगभग 1.5 लाख के 42 मोबाइल सहित कई कीमती सामान चोरी कर लिया था. जिसको लेकर मोबाइल दुकानदार ध्रुव ज्योति उर्फ मुन्ना ने बरहेट थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े-सोबरन सोरेन का मनाया गया 63वां शहादत दिवस, CM सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

एसपी ने बताया कि मात्र 7 दिन में चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से 42 मोबाइल, पावर बैंक 01 पीस, मेमोरी कार्ड 09 पीस, हेक्सा 01 पीस, हेक्सा ब्लेड 03 पीस, छेनी 01 पीस बरामद की गई. एसपी ने बताया कि दोनों चोर रियाज अंसारी और अख्तर अंसारी गोड्डा जिले के ललमटिया के रहने वाले हैं. गठित टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details