साहिबगंज: जिले के मारवाड़ी धर्मशाला के तीसरे तल्ले से एक चोर टीवी चोरी कर ले गया. चोर को टीवी ले जाते हुए किसी ने नहीं देखा. लेकिन जब धर्मशाला के स्टाफ ने सीसीटीवी कैमरा देखा तो पाया कि एक चोर टीवी चुराकर बाहर जा रहा है. जिसके सूचना तत्काल नगर थाना को दे दी गई.
चोर दूसरी बार पहुंचा TV चोरी करने के इरादे से, लेकिन उसकी एक गलती ने पहुंचा दिया हवालात - sahibganj
साहिबगंज के मारवाड़ी धर्मशाला के तीसरे तल्ले से एक चोर टीवी चोरी कर ले गया. जिसके बाद उसे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ लिया गया.
जानकारी के अनुसार वो चोर दोबारा चोरी करने के इरादे से धर्मशाला आया. लेकिन इस बार धर्मशाला में पहले से स्टाफ तैयार था. रूम में चोर के आते ही स्टाफ ने दरवाजे को बंद कर दिया. उसके बाद उसने धर्मशाला के सचिव को बुलाया और चोर को पकड़ लिया.
ये मामला नगर थाना क्षेत्र के चौक बाजार का है. चोर को पुलिस को सौंप दिया गया. वहीं, पुलिस ने धर्मशाला कमेटी को आश्वस्त किया है कि चोर से पूछताछ की जाएगी और पहले चोरी हुए टीवी को बरामद किया जाएगा. हालांकि चोर को जेल भेज दिया जाएगा.