साहिबगंज:मुफस्सिल थाने की पुलिस ने कुख्यात अपराधी चासा टोला निवासी निरंजन पासवान को गिरफ्तार किया है (Police Arrested Criminal in Extortion Case). उसके पास से एक कट्टा और 13 गोलियां मिली है. उसपर मुफस्सिल थाने (Mufassil Police Station) में 25 मई 2018 को रंगदारी और मारपीट का मामला दर्ज कराया गया था.
कुख्यात अपराधी निरंजन पासवान हथियार के साथ हुआ गिरफ्तार, लूटपाट, रंगदारी सहित कई मामलों में था वांटेड - Sahibganj news
साहिबगंज में पुलिस ने 2018 रंगदारी और मारपीट मामले में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार किया है (Police Arrested Criminal in Extortion Case). उसके पास से हथियार भी बरामद हुआ है.
![कुख्यात अपराधी निरंजन पासवान हथियार के साथ हुआ गिरफ्तार, लूटपाट, रंगदारी सहित कई मामलों में था वांटेड Police Arrested Criminal in Extortion Case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16839816-982-16839816-1667622234755.jpg)
यह भी पढ़ें:रंगदारी मामले पर पुलिस ने कहा- धनबाद छोड़कर नहीं, फैमली फंक्शन में गए हैं डॉक्टर समीर
छापेमारी कर हुई गिरफ्तारी: बिहार के भागलपुर जिले के बरारी में भी उसपर हत्या का मामला दर्ज है. यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने दी. एसपी ने बताया कि मुफस्सिल थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि निरंजन पासवान इन दिनों अपने घर पर है. इसके बाद उन्होंने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. कुख्यात के पकड़े जाने से इलाके में अमन और शांति आएगी. आरोपित को स्वास्थ्य जांच के बाद जेल भेज दिया गया. छापेमारी टीम में मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, पुलिस अवर निरीक्षक अमन कुमार आदि शामिल थे.