झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंजः कोर्ट के बाहर से फरार अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, हत्या के हैं आरोपी - accused steal police jeep

साहिबगंज में राजमहल न्यायलय के बाहर रांगा थाना की जीप लेकर आरोपी फरार हो गये. दोनों को हत्या के आरोप में न्यायिक हिरासत में लिया गया था. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उन्हें देर शाम तीनपहाड़ एसबीआई के पास गिरफ्तार कर लिया है.

police arrested Absconding murderer in sahibganj
गिरफ्तार दोनों आरोपी

By

Published : Dec 9, 2020, 11:30 AM IST

साहिबगंज: राजमहल कोर्ट के बाहर से पुलिस जीप लेकर फरार दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों अपराधी सोमवार को रांगा थाना पुलिस की जीप लेकर फरार हो गये थे. दोनों ही अपराधी हत्या के आरोप में न्यायिक हिरासत में थे. पुलिस ने फरार दोनों आरोपियों आकाश और अंजन को मंगलवार की रात लगभग 9 बजे तीनपहाड़ एसबीआई के पास से गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग: पुलिस ने अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ की कार्रवाई, 44 क्विंटल कोयला जब्त, पांच गिरफ्तार

दोनों

दोनों अभियुक्त दुमका जिले के नगर थाना क्षेत्र के रासिकपुर गांव के रहने वाले हैं. इसी गांव के झकसु मंडल नामक युवक की चार लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी. और साहिबगंज में फेंक दिया था. सोमवार को एसपी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कांड का उद्भेदन किया था. इसी दौरान शाम को जेल भेजने से पहले न्यायिक प्रक्रिया और पेपर तैयार हो रहा था. तभी मौका देखकर दोनों आरोपी गाड़ी ड्राइवर को धक्का देकर पुलिस जीप लेकर फरार हो गये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details