साहिबगंजः जिलें में रोजाना कोई न कोई ठगी का शिकार हो रहे हैं. एटीएम घर में है और खाते से पैसों की निकासी हो जाती है. पुलिस के पास आए दिन साइबर क्राइम से जुड़े कई मामले आ रहे हैं. साइबर अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस ने लोगों को अलर्ट रहने और कुछ सावधानियां बरतने का आग्राह किया है. साथ ही कुछ जरूरी टिप्स भी दिये हैं.
शहर में बढ़ता साइबर क्राइम का खौफ खुद को बैंक कर्मी बताकर खाता धारक से आधार कार्ड नंबर या ओटीपी नंबर पूछकर खाते से लाखों रुपयें की निकासी हो जाती है. साइबर अपराधी भोले भाले लोगों के भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं. साइबर क्राइम एक बहुत बड़ा नेटवर्किंग क्राइम बनता जा रहा है.
ये भी पढ़ें-योजना का शिलान्यास करने पहुंचे थे विधायक जी, ग्रामीणों ने किया विरोध तो बैरंग वापस पड़ा लौटना
पुलिस कैप्टन एचपी जनार्धन ने शहर के लोगों से सतर्क रहने कि अपील की है. उन्होंने सलाह दी की कोई भी व्यक्ति अगर आपके खाते का नंबर या ओटीपी नंबर या आपका आधार कार्ड नंबर मांगे तो इसकी तत्काल सूचना थाना में दें. साथ ही किसी अनजान नंबर से फोन आने पर कोई बैंक खातें से जुड़ी जानकारी मांगे तो जानकारी ना देकर, थाने में सूचना दें, जिससे छानबीन कर अपराधी को पकड़ा जा सके. जिले में साइबर क्राइम पांव पसार चुका है, लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. जिला प्रशासन साइबर क्राइम पर विशेष नजर रख रही है.