साहिबगंज: कोरोना की दूसरी लहर के भयावह रूप को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो चुका है. शहर के हर चौक-चौराहों पर आने-जाने वाले लोगों से अपील की जा रही है कि मास्क पहने, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के तहत अपने कार्य करें.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर पुलिस अलर्ट, मास्क नहीं पहनने पर काटा जा रहा है चालान - साहिबगंज न्यूज
साहिबगंज में कोरोना की दूसरी लहर के भयावह रूप को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो चुका है.अब पुलिस सड़क पर चलने वाले लोगों के साथ सख्ती से पेश आ रही है. मास्क नहीं पहनने पर 100 रुपये का चालान काटा जा रहा है.
मास्क नहीं पहनने वालों से काटे जा रहे हैं चालान
अब पुलिस सड़क पर चलने वाले लोगों के साथ सख्ती से पेश आ रही है. आने-जाने वाले लोगों का मास्क जांच कर रही है. मास्क नहीं पहनने पर 100 रुपये का चालान काटा जा रहा है. साथ ही साथ कुछ मनचले युवकों को दंड बैठक करा कर छोड़ दिया जाता है, ताकि अगली बार गलती ना हो. जिला प्रशासन इस बात को लेकर डरा हुआ है कि यदि अभी से कोविड के गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया तो आने वाले समय में साहिबगंज जिला रेड जोन घोषित हो जाएगा. लॉकडाउन की स्थिति फिर से उत्पन्न हो सकती.