साहिबगंजःशुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रविदास घाट पर हुए कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े. इस दौरान उन्होंने गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाकर कोलकाता के लिए रवाना किया. यह क्रूज 23 जनवरी को साहिबजंग पहुंचेगा. इसको लेकर साहिबगंज के लोग काफी उत्साहित हैं.
यह भी पढ़ेंः23 जनवरी को साहिबगंज पहुंचेगा दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज, पीएम मोदी बनारस में दिखाएंगे हरी झंडी
गंगा विलास क्रूज के जरिये पर्यटक भारत के आध्यात्मिक, शैक्षिक, कल्याण, सांस्कृतिक और साथ ही भारत की जैव विविधता की समृद्धि का अनुभव करने में सक्षम होंगे. काशी से सारनाथ तक, माजुली से मयोंग तक, सुंदरवन से काजीरंगा तक यह क्रूज पर्यटकों को पानी के रास्ते भ्रमण करायेगा. क्रूज के जरिए विश्व धरोहर स्थलों जैसे नेशनल पार्क, नदी घाटों और बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों की यात्रा 51 दिनों में कराई जाएगी.
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी, बिहार, असम, बंगाल और बांग्लादेश की यात्रा के दौरान यह क्रूज हर तरह की सुविधा मुहैया करवाएगा. विदेशी पर्यटकों को अभिनंदन करते हुए कहा कि भारत के पास वो सबकुछ है, जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि गंगा पट्टी आजादी के बाद से लगातार पिछड़ती चली गई. इस दौरान लाखों लोगों का पलायन हुआ. इस स्थिति को बदलना जरूरी था और हमने नई सोच के साथ काम शुरू किया. नमामि गंगे के माध्यम से गंगा की निर्मलता के लिए काम किया तो दूसरी तरफ अर्थ गंगा पर भी काम किया.
बता दें कि यह क्रूज बक्सर, पटना और भागलपुर के रास्ते साहिबगंज 23 जनरवी को पहुंचेगा. इसको लेकर साहिबगंज गंगा घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. डीसी रामनिवास यादव ने बताया कि 23 जनवरी की रात में साहिबगंज क्रूज पहुंचेगा. क्रूज पर उपस्थित मेहमानों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.