साहिबगंज/गुमला:संताल परगना के साहिबगंज और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के गुमला में सोमवार को जनमन योजना के तहत देश के प्रधानमंत्री ने पीवीटीजी लाभुकों से संवाद किया. इस दौरान दोनों जिलों में केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे. साहिबगंज में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और गुमला में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कार्यक्रम में शामिल हुए.
देर से कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री अश्विनी चौबेः केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सोमवार की दोपहर साहिबगंज पहुंचे. ट्रेन विलंब होने की वजह से केंद्रीय मंत्री साहिबगंज स्टेशन के बजाय तीनपहाड़ स्टेशन पर उतर गए और कार्यक्रम में शरीक हुए. ट्रेन करीब आठ घंटे विलंब थी. मंत्री करीब 03:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. जहां कार्यक्रम स्थल पर मंत्री का स्वागत आदिवासी रीति-रिवाज से किया गया. इस मौके पर साहिबगंज डीसी राम निवास यादव और डीडीसी ने मंत्री को पीएम जनमन का कैलेंडर भेंट किया.
मंत्री ने पीवीटीजी समुदाय के बीच किया परिसंपत्ति का वितरणःइस दौरान मंत्री ने पीवीटीजी समुदाय के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया. मेगा इवेंट में डीआरडीए, शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई गवर्नेंस, कृषि, स्वास्थ्य, कल्याण, बाल विकास परियोजना, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, एसबीआई और अन्य बैंकों के स्टॉल लगाए गए थे. इस दौरान आदिम जनजाति समुदाय के लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया.
तालझारी प्रखंड में कार्यक्रम का किया गया था आयोजनः पीएम की महत्वाकांक्षी योजना पीएम जन मन योजना के तहत तालझारी प्रखंड की बड़ा दुर्गापुर पंचायत भवन में सोमवार को हुए मेगा इवेंटका आयोजन किया गया था. जहां केंद्रीय मंत्री करीब तीन बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे, तब तक प्रधानमंत्री का संबोधन समाप्त हो चुका था. यहां भाजपा जिलाध्यक्ष रामदरश यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया. इस मौके पर डॉ सुरेंद्र तिवारी भी मौजूद थे. यहां करीब 20 मिनट तक ट्रेन रुकी रही. मंत्री उसी ट्रेन से तीनपहाड़ चले गए. वहां से सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचे.
पीएम मोदी ने गुमला के भी पीवीटीजी लाभुकों से किया संवादः गुमला में पीएम जन मन महाभियान के तहत सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड की जोभी पाठ पंचायत अंतर्गत टूटवापानी निवासी विलुप्तप्राय आदिम जनजाति शशि किरण बृजिया से सीधी बात की.
पीएम ने कई बिंदुओं पर शशि किरण से बातचीत कीःइस दौरान शशि किरण ने बताया कि परिवार में सात सदस्य हैं. महिला समूह से जुड़कर खेती-बाड़ी करती हैं. साथ ही फोटोकॉपी मशीन और सिलाई मशीन खरीदी हैं. जिससे स्वरोजगार कर रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि गांव तक पहुंचने के लिए रोड बन रही है. नल-जल योजना के तहत पानी मिलता है. पिताजी को खेती-बाड़ी के लिए पैसा मिला है. प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है. इसके अलावा कृषि लोन का भी लाभ मिल रहा है. प्रधानमंत्री ने कई बिंदुओं पर महिला से बातचीत की.
शशि किरण ने पीएम का जताया आभारः उन्होंने आगे कहा कि दोना, पत्तल और अचार बनाने की योजना है. इसके लिए ट्रेनिंग लेना चाहती हैं. पहाड़ी क्षेत्र तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए उन्होंने पूरे गुमला जिले की तरफ से प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 वर्षों से लगातार कोशिश हो रही है कि हर इलाके में हकदार और जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और यही मोदी की गारंटी है.
जनजातीय परिवार को घर बनाने के लिए मिलेंगे ढाई लाख रुपये : पीएम-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधी बात करने के उपरांत कहा कि आज पूरा देश उत्सव मना रहा है. अयोध्या में दीपावली का माहौल है. आज देश के 1 लाख अति पिछड़े जनजातीय परिवार को घर बनाने के लिए पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं. घरों का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो और जनजातीय परिवार के लोग इस साल की दीपावली अपने नए पक्के मकान में मनाएं. उन्होंने कहा कि 10 साल में 4 करोड़ गरीबों को पक्का मकान दिया गया है. अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, यह सरकार की प्राथमिकता है. आज से दो माह पहले बिरसा मुंडा की जयंती पर खूंटी से जन मन महाअभियान की शुरुआत की गई थी. जिसके तहत केंद्र सरकार विभिन्न योजनाओं में 23000 करोड़ से ज्यादा खर्च करने जा रही है. सरकार का मानना है कि विकास तभी माना जाएगा, जब कोई व्यक्ति छूटे नहीं. मोदी की गारंटी मतलब गारंटी के पूरा होने की गारंटी. जनजाति परिवार के लोगों को एक-एक घर बनाने के लिए 2.5 लाख रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा पीएम ने जनजाति समुदाय के लोगों से सभी अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.