झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तीन तलाक बिल पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया, किसी ने सराहा तो किसी ने बताया साजिश - tripal talaque

मंगलवार को राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास हुआ. जिसके बाद किसी ने कानून को सराहा तो किसी ने केंद्र सरकार पर मुस्लिम समुदाय पर साजिश रचने का आरोप लगाया है.

तीन तलाक पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

By

Published : Jul 31, 2019, 12:10 PM IST

Updated : Jul 31, 2019, 12:41 PM IST

साहिबगंज: तीन तलाक से संबंधित विधेयक मंगलवार को राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास हो गया. यह बिल पिछले कई सालों से चर्चा में था. ऐसे में जनता ने एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी को सराहा है तो वहीं कई लोगों ने इसे साजिश भी बताया.

तीन तलाक पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

तीन तलाक बिल के बारे में कई लोगों का कहना है कि यह मुस्लिम महिलाओं के लिए रामबाण का काम करेगा. इस बिल के पास होने के बाद मुस्लिम महिला समाज में सिर उठाकर चलेगी. कोई भी मुस्लिम अपनी पत्नी को तीन तलाक कह कर घर से बाहर नहीं निकाल सकता है और अब मुस्लिम महिला भी गर्व से जी सकेंगी.

ये भी पढे़ं-नक्सलियों के शहीद सप्ताह को लेकर प्रशासन सख्त, SSP ने किया औचक निरीक्षण

कुछ ने कहा सरकार की है साजिश

कुछ लोगों ने इसे गलत बताते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय के लिए यह विधेयक घातक होगा. उन्होंने इस बिल का सरकार की साजिश करार दिया. उन्होंने सवाल उठाया कि जब शौहर ही जेल चला जाएगा तो पत्नी और परिवार को कौन देखेगा.

Last Updated : Jul 31, 2019, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details