साहिबगंज: मंडरो प्रखंड क्षेत्र में महादेववरण पंचायत के मिर्जाचौकी नीमगाछी ग्राम में बीते 26 जनवरी से ही सोहराय पर्व बडे़ ही धूमधाम के साथ आदिवासी समुदाय के लोग मनाते आ रहे हैं. जिसका समापन शुक्रवार को हो गया.
इस संबंध में आदिवासी समुदाय के लोगों ने बताया की सैकड़ों साल पहले से पूर्वज इस पर्व के मनाते आ रहे हैं. इस पर्व को फसल कटनी हो जाने के बाद बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस पर्व को लगातार एक सप्ताह तक मनाया जाता है. बंधना पर्व अच्छे फसल उगने का प्रतीक दिखाता है. इस पर्व मे महिला और पुरुष बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं.