झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: आदिवासी समुदाय के लोग मनाते है बंधना पर्व, महिला-पुरुष लेते हैं बढ़-चढ़कर हिस्सा - People of tribal communities celebrate Bandhan festival

आदिवासी समुदाय के लोग बंधना पर्व बडे़ ही धूमधाम के साथ मनाते हैं. इस पर्व में महिला और पुरुष बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. बता दें कि यह पर्व एक सप्ताह तक मनाया जाता है.

Bandhan festival in sahibganj
झुमते हुए आदिवासी लोग

By

Published : Feb 1, 2020, 3:15 PM IST

साहिबगंज: मंडरो प्रखंड क्षेत्र में महादेववरण पंचायत के मिर्जाचौकी नीमगाछी ग्राम में बीते 26 जनवरी से ही सोहराय पर्व बडे़ ही धूमधाम के साथ आदिवासी समुदाय के लोग मनाते आ रहे हैं. जिसका समापन शुक्रवार को हो गया.

देखें पूरी खबर

इस संबंध में आदिवासी समुदाय के लोगों ने बताया की सैकड़ों साल पहले से पूर्वज इस पर्व के मनाते आ रहे हैं. इस पर्व को फसल कटनी हो जाने के बाद बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस पर्व को लगातार एक सप्ताह तक मनाया जाता है. बंधना पर्व अच्छे फसल उगने का प्रतीक दिखाता है. इस पर्व मे महिला और पुरुष बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं.

ये भी देखें-BDO की फेसबुक आईडी हैक कर साइबर अपराधियों ने भेजा दोस्तों को मैसेज, ठग लिए पैसे

आदिवासी समुदाय के प्रेम सोरेन, भीम सोरेन, सुनील सोरेन, बब्लु मरांडी, बादल मरांडी, बिट्टु हेंब्रम, संजू सोरेन सहित दर्जनों लोगों ने मिलकर इस पर्व को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details