साहिबगंज: पुरुषोत्तम श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में बुधवार को भूमि पूजन हुआ. इसे लेकर साहिबगंज में भी काफी उत्साह देखा गया. लोगों ने जमकर अतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दी. जगह-जगह पर जय श्रीराम के नारे भी लगाए.
पांच अगस्त को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया. लगभग 500 वर्षों के बाद राम मंदिर निर्माण कार्य की शुरुआत होने से पूरे देश में खुशियां मनाई जा रहीं हैं.