साहिबगंज: लॉकडाउन की वजह से हर किसी का हाल बुरा है. ऐसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र में लोगों का हाल कुछ खास अच्छा नहीं है. भूख से परेशान होकर लोग सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन किया. हालांकि प्रशासन का कहना है कि कुछ लोगों के उकसाने पर यह प्रदर्शन हुआ है. क्षेत्र में लोगों के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है.
अंतिम व्यक्ति तक राशन पहुंचाने में प्रशासन असफल
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र में लोगों का हाल बेहाल हो चुका है. लोगों के पास खाने के लिए अनाज का दाना तक नहीं है. लॉकडाउन के कारण रोजगार भी समाप्त हो चुका है. जो भी थोड़ी बहुत जमा पुंजी थी अब समाप्त हो चुकी है. राज्य सरकार ने कहा था कि प्रदेश के अंतिम घर और अंतिम व्यक्ति तक भोजन पहुंचाएंगे, लेकिन जिला प्रशासन अंतिम व्यक्ति तक राशन पहुंचाने में असफल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-प्रवासी मजदूरों के खाते में CM ने ट्रांसफर किए 1-1 हजार रुपये, कहा- बिना राशन कार्ड वाले भी ले सकेंगे अनाज