साहिबगंज: बरहड़वा की रहने वाली मुस्कान स्कूल जाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई थी, जिससे उसका एक पैर कट गया था. उसने मदद के लिए सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई थी, जिसके बाद लोग खुलकर मुस्कान की मदद के लिए सामने आए. मुस्कान फिलहाल कोलकाता में इलाजरत हैं. एक निजी संस्थान ने चंदा इकट्ठा कर 5001 रुपये की मदद मुस्कान को दिया है.
साहिबगंज: मुस्कान की मदद के लिए आगे आए लोग, ट्रेन की चपेट में आने से कट गया है पैर - मुस्कान की आर्थिक स्थिति कमजोर
साहिबगंज जिले के बरहड़वा की रहने वाली मुस्कान स्कूल जाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई थी, जिससे उसका एक पैर कट गया था. आनन-फानन में उसे कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुस्कान की आर्थिक स्थिति कमजोर है. उसने मदद के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की थी, जिसके बाद अब लोग खुलकर मदद के लिए सामने आने लगे हैं.
![साहिबगंज: मुस्कान की मदद के लिए आगे आए लोग, ट्रेन की चपेट में आने से कट गया है पैर people-came-forward-to-help-muskan-in-sahibganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11050654-thumbnail-3x2-ss.jpg)
मुस्कान की मदद
इसे भी पढे़ं: साहिबगंज: मानक को ताख पर रखकर अवैध क्रशर का हो रहा संचालन
मुस्कान बड़हरवा की रहने वाली है. स्कूल जाने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आने से उसका एक पैर कट गया, जिसके बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया. मुस्कान ने आर्थिक सहयोग के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था.