झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: चप्पल से चोर की पहचान, बंधक बनाकर लोगों ने की पिटाई - साहिबगंज का मिर्जा चौकी थाना

साहिबगंज के मिर्जा चौकी थाना में चोरी की कोशिश करने पर एक युवक की जमकर धुनाई हुई. मामले की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंच चोर को अपने साथ थाने ले आई और पूछताछ कर रही है.

People beat up the thief in shahibganj
चोर पकड़ाया

By

Published : Aug 10, 2020, 8:40 PM IST

साहिबगंज: मिर्जा चौकी थाना क्षेत्र के कौडीखुटाना पंचायत के नायाटोल गांव के गुरु गोविंद लहेरी के घर में रात में एक चोर घुस गया. चोर गांव का ही युवक विक्की मंडल था, जिसे घरवालों ने पकड़कर बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट की.

देखिए पूरी खबर

गुरु गोविंद लहेरी कि पत्नी मीणा देवी ने बताया कि सुबह करीब तीन बजे शौचालय के लिए घर से निकली तब उनकी पुत्री ने बताया कि घर में कुछ आवाज हो रहा है, जिसके बाद टॉर्च जलाकर देखा गया तो चोर भाग खड़ा हुआ, लेकिन इस दौरान चोर का चप्पल वहीं छूट गया. सोमवार की सुबह संदेह होने पर गोविंद लहेरी विक्की मंडल के घर पहुंचा और चप्पल दिखाकर पूछताछ की, जिस पर बच्चों ने कहा कि वो चप्पल विक्की मंडल का है.

ये भी पढ़ें:विधायक कमलेश सिंह ने कोरोना टेस्ट पर उठाया सवाल, कहा- सीएम को लिखेंगे पत्र

इसके बाद गोविंद लहेरी ने विक्की मंडल को बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट की. सूचना पाकर मिर्जा चौकी थाना के प्रशिक्षु एसआई राकेश कुमार, सअनि विजय पाहन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर विक्की मंडल को लोगों से छुड़ाया और थाना लेकर चले गए. इस सबंध एसआई राकेश कुमार ने बताया कि अभी पूछताछ किया जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details