साहिबगंज: मिर्जा चौकी थाना क्षेत्र के कौडीखुटाना पंचायत के नायाटोल गांव के गुरु गोविंद लहेरी के घर में रात में एक चोर घुस गया. चोर गांव का ही युवक विक्की मंडल था, जिसे घरवालों ने पकड़कर बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट की.
गुरु गोविंद लहेरी कि पत्नी मीणा देवी ने बताया कि सुबह करीब तीन बजे शौचालय के लिए घर से निकली तब उनकी पुत्री ने बताया कि घर में कुछ आवाज हो रहा है, जिसके बाद टॉर्च जलाकर देखा गया तो चोर भाग खड़ा हुआ, लेकिन इस दौरान चोर का चप्पल वहीं छूट गया. सोमवार की सुबह संदेह होने पर गोविंद लहेरी विक्की मंडल के घर पहुंचा और चप्पल दिखाकर पूछताछ की, जिस पर बच्चों ने कहा कि वो चप्पल विक्की मंडल का है.