झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, लोगों के घरों में घुसा बारिश का पानी

शहर में मूसलाधार बारिश से NH 80 के ऊपर पानी आ गया है. बारिश से आम जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है.

भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

By

Published : Jul 25, 2019, 11:46 AM IST

सहिबगंज: जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस बारिश ने नगर परिषद की भी पोल खोल कर रख दी है. नालों की सफाई नहीं होने से बरसाती पानी ना सिर्फ एनएच 80 के ऊपर तक आ गया बल्कि कई दुकानों और घरों में भी घुस गया.

देखें पूरी खबर


बारिश ने एक बार फिर नगर परिषद की पोल खोल दी है. हालांकि इस मामले में नगर परिषद उपाध्यक्ष का कहना है कि नाले के लिए राज्य सरकार से फंड मांगा गया है. जिससे नए नाले का निर्माण और नाले का सफाई कराए जाएगा ताकि रोजाना बारिश के पानी से दुकानदारों और आने-जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी. लोकसभा चुनाव और विधानसभा सत्र इन दिनों चलने के कारण फंड नहीं आ रही है. उन्होनें कहा विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद फंड आ जाएगी इसके बाद काम चालू कर दिया जाएगा.


उपायुक्त ने कहा कि मूसलाधार बारिश होने से शहर के लोगों को थोड़ी बहुत परेशानी हो रही है. लेकिन किसानों के हित में यह काफी लाभकारी सिद्ध होगा. बारिश की यही स्थिति रही तो जिले में 90% धान रोपने का काम हो जाएगा. उनका कहना है कि शहर में जो जलजमाव की जो परेशानी हो रही है उसे नगर परिषद द्वारा बहुत जल्द दूर कर लिया जाएगा.


लोगों को हो रही परेशानी
⦁ मूसलाधार बारिश होने से शहर के दर्जनों दुकानों में पानी का प्रवेश से दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
⦁ दुकानों में घंटों पानी जमा रहने से कई सामान खराब हो गए.
⦁ NH 80 पर पानी चढ़ने से आवागमन बाधित हो गया. बड़ी-बड़ी गाड़ियां जहां-तहां रुक गईं, स्कूली बच्चों को भी आने-जाने में भी असुविधा हुई.
⦁ नाले की साफ-सफाई न होने से बीमारीयों का खतरा बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details