झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज से मनिहारी जहाज सेवा बंद, लोगों ने सांसद-विधायक का फूंका पुतला - Sahibganj ship accident

शुक्रवार को गंगा नदी में साहिबगंज से मनिहारी जहाज सेवा बंद कर दिया गया. जिससे आक्रोशित लोगों ने सांसद विधायक का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. लोगों ने जहाज सेवा दोबारा बहाल करने की मांग की.

people-anger-due-to-closure-of-ship-service-between-sahibganj-to-manihari
साहिबगंज

By

Published : Apr 1, 2022, 6:00 PM IST

Updated : Apr 1, 2022, 6:07 PM IST

साहिबगंज: गंगा नदी में साहिबगंज से मनिहारी जहाज सेवा बंद हो गया. इसको लेकर शुक्रवार को सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर गए. ट्रक चालक और ढुलाई मजदूरों की ओर से जुलूस निकाला गया. इस दौरान भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, राजमहल विधायक अनंत ओझा और बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव के खिलाफ नारेबाजी की गयी. उन्होंने बाटा चौक पर इन नेताओं का पुतला जलाया.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज जहाज हादसा के सातवें दिन NDRF के हाथ खाली, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

साहिबगंज से मनिहारी जहाज सेवा बंद होने से लोगों में आक्रोश है. इसको लेकर लोगों ने सांसद विधायक का पुतला फूंका और विरोध जताया. जब उनसे इस बाबत पूछा गया तो उनका जवाब था कि उन्हीं लोगों के कारण जहाज चलना बंद हुआ है. वही लोग अफवाह फैला रहे हैं कि ट्रक पलटने से गंगा नदी में सौ लोग डूब गए हैं, इसी कारण जहाज चलना बंद हुआ है. सामाजिक कार्यकर्ता विनोद यादव के नेतृत्व में सैकड़ों लोग सुबह में रेलवे जनरल इंस्टीट्यूट परिसर में इकट्ठा हुए. बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी के खिलाफ नारा लगाते हुए लोगों ने जुलूस निकाला.

देखें पूरी खबर


इसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता विनोद यादव ने कहा कि भाजपा नेताओं को घटनास्थल पर जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी लेनी चाहिए थी. उन्होंने बताया कि कोई अफवाह फैला रहा है कि 700 चक्र गोलियां चलाई गयीं, कोई कह रहा है कि सब कुछ गड़बड़ हो रहा है. उनका आरोप है कि झारखंड बनने के पहले से गंगा नदी में जहाज चल रहे हैं, सबकी सरकार रही है सभी दलों के शीर्ष नेताओं को सच पता है. सिर्फ राजनीति के लिए लोग मजदूरों के पेट पर लात मार रहे हैं.

लोगों ने फूंका पुतला


नीलामी के बाद घाट संचालक से अनुबंध नहींः झारखंड के साहिबगंज और बिहार के कटिहार के बीच गंगा नदी पर जहाज चलाने के लिए नीलामी होती रही है. एक बार झारखंड सरकार नीलामी करती है तो अगली बार बिहार सरकार. इस बार बिहार के कटिहार प्रशासन की देखरेख में घाट संचालन की बंदोबस्ती की प्रक्रिया चल रही है. पिछले महीने 8.52 करोड़ में नीलामी हुई. इसी बीच पत्थर लदे कई ट्रकों को लादकर साहिबगंज से कटिहार जा रहा जहाज गंगा नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसके बाद कटिहार प्रशासन और नीलामी लेने वाले के बीच अनुबंध का काम रूक गया है. इसी वजह से शुक्रवार से यात्री समेत सभी जहाजों का परिचालन बंद हो गया है.

Last Updated : Apr 1, 2022, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details