साहिबगंज: राजमहल और मानिकचक बंगाल के बीच फेरी सेवा घाट पिछले डेढ़ महीने से बंद है. इसका खामियाजा दोनों राज्य के यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. हर रोज जान जोखिम में डालकर यात्री गंगा पार कर रहे हैं. कभी भी नाव पलटने से बड़ी घटना घट सकती है, जिला प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
ये भी पढ़ें-सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला की मौत, पति और बेटा घायल
पहले हो चुका है बड़ा हादसा
जहाज डगमगाने से 23 नवंबर को मानिकचक गंगा घाट पर कई ट्रक गंगा में समा गया था. जिसकी वजह से साहिबगंज और बंगाल के कई ट्रक ड्राइवर और खलासी की मौत हो गई थी. जानकारी के अनुसार रात में मालवाहक जहाज राजमहल घाट से ओवरलोड ट्रक लेकर मानिकचक घाट के लिए रवाना हुआ था. रात अधिक होने की वजह से मालवाहक जहाज डगमगाने लगा और कई ट्रक गंगा में समा गया.