साहिबगंजः जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन साहिबगंज में कोरोना का रिकॉर्ड टूट रहा है पिछले 24 घंटे में 120 संक्रमित मिलने के साथ ही 490 एक्टिव केस पहुंच चुके हैं. ऐसी स्थिति में कोरोना मरीज के लिए ऑक्सीजन कि काफी जरूरत पड़ती है. हालांकि साहिबगंज और राजमहल क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी नहीं है.
यह भी पढ़ेंःPM मोदी के कोरोना संबोधन पर राजनीति तेज, नेताओं ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं. साहिबगंज जिला प्रशासन द्वारा नई तकनीक से कोविड मरीज को ऑक्सीजन मुहैया प्रदान करने की पहल हुई है.
राजमहल अनुमंडल में 50 बेड और साहिबगंज हॉस्पिटल में 25 बेड पर पाइप लाइन के माध्यम से एसोर्ड आक्सीजन की तैयारी में है. जिला प्रशासन बहुत जल्द इन दोनों स्थानों पर पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की मरीज के बेड तक व्यवस्था कर देगा. उपायुक्त के अनुसार एक सप्ताह के अंदर इसकी व्यवस्था होगी. इससे मरीज को काफी सुविधा मिलेगी.